बिहार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू: प्रशासन ने BPSC को सौंपी जिम्‍मेदारी,15 मई तक आयोग जारी कर देगा सिलेबस

 बिहार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू: प्रशासन ने BPSC को सौंपी जिम्‍मेदारी,15 मई तक आयोग जारी कर देगा सिलेबस
Sharing Is Caring:

बिहार में नई शिक्षा नियमावली के तहत 1.78 लाख से ज्‍यादा शिक्षकों की बहाली होनी है।शिक्षकों की बहाली की लेकर बिहार लोकसेवा आयोग को जिम्‍मेदारी सौंप दी गई है। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है।बता दें कि बिहार में एक लाख 78 हजार से अधिक पदों पर बहाली होनी है। बिहार लोकसेवा आयोग के अध्‍यक्ष ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 15 मई तक इसके लिए आयोग सिलेबस जारी कर देगा। इसके बाद जल्‍दी ही प्रतियोगिता परीक्षा होगी।10 05 2023 bpsc 1 23408189इनमें प्राथमिक कक्षाओं के लिए सबसे अधिक शिक्षकों की बहाली होगी। कक्षा एक से पांच के लिए मंत्रिमंडल ने शिक्षकों के 85,477 पद सृजित किए हैं। मध्य विद्यालय यानी कक्षा 6-8 के लिए शिक्षकों के 1745 पद, माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9-10 के लिए 33,186 और उच्चतर माध्यमिक स्कूल यानी कक्षा 11-12 के लिए शिक्षकों के 57,618 पद सृजित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।school teacher 1 680x453 1नए पदों पर बहाल शिक्षक राज्य सरकार के कर्मचारी कहलाएंगे, जिनका वेतन भुगतान कोषागार से होगा। नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 35,064 से लेकर 51,130 रुपये तक बेतम मिलेगा। सरकार पेंशन मद में भी योगदान करेगी, जो वेतनमान की राशि से अलग होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post