युपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह से वोट‍िंग जारी,38 जिलों में हो रहा मतदान

 युपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह से वोट‍िंग जारी,38 जिलों में हो रहा मतदान
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे व अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात रहेंगी। मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी।Screenshot 2023 05 09 16 48 30 88 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 1सात नगर निगमों में 39,69,294 पुरुष व 34,57,512 महिला मतदाता हैं।
95 नगर पालिका परिषदों में 38,86,525 पुरुष व 34,44,385 महिला मतदाता हैं।
268 नगर पंचायतों में 23,61,173 पुरुष व 21,13,115 महिला मतदाता हैं।1324491 voteवही इधर आपकों बतातें चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें. मतदान जरूर करें. आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा. ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

Comments
Sharing Is Caring:

Related post