गृहयुद्ध के मुहाने पर पहुंचा पाकिस्तान,बेलगाम आवाम से चारों तरफ फैला कोहराम
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान सुलग रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो चुके हैं. यहां खुलेआम एके-47 से फायरिंग हो रही है. एके-47 से लैस प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जमकर गोलियां बरसाईं है।ऐसे में मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान में इस समय आवाम बेलगाम हो चुकी है और चारों ओर कोहराम मचा है. आज तीसरे दिन भी बवाल जारी रहने की आशंका है.हालांकि बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने नेट और मीडिया से ख़बर न चलाने की चेतावनी भी दी है। लाहौर, कराची, पेशावर, ऐब्टाबाद, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में स्थिति नाजुक बनी हुई है.पेशावर में सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने रेडियो पाकिस्तान पर हल्ला बोल दिया है. प्रदर्शनकारी बिल्डिंग में घुसे और जमकर आगज़नी की है. यहां उग्र प्रदर्शन के बीच कई जगह आगज़नी की घटनाएं हुईं. चारों ओर बस धुआं ही धुआं दिख रहा है. यहां इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों और स्थानीय पुलिस के बीच खूब हिंसक झड़पें हुईं. पथराव कर रहे उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके जवाब में उनपर पत्थरबाज़ी की गई.पाकिस्तान में ऐसा पहली बार है, जब जनता सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरी है और सेना को खुला चैलेंज दे रही है.