एग्जिट पोल होंगे गलत,100 फीसदी मिलेगा बहुमत,कर्नाटक चुनाव के रुझानों पर बोले CM बोम्मई
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बुधवार शाम को खत्म हो गई है। वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल के रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों को फाइनल रिजल्ट नहीं माना जा सकता है, क्योंकि असल नतीजे 13 मई को आने हैं. कुछ ऐसा ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का भी मानना है. उन्हें विश्वास है कि सत्तारूढ़ बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.सीएम बोम्मई ने एग्जिन पोल के रुझानों को खारिज कर दिया है, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिल रही है. एग्जिट पोल के लिए किए गए सर्वे बता रहे हैं कि जनता दल या कहें जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कर्नाटक देश के तीसरी बड़ी इकोनॉमी वाली राज्य है तो किसकी सरकार बनती है।दरअसल बता दें कि वह एग्जिट पोल के रुझानों से पता चल रहा है कि बीजेपी कर्नाटक में पिछड़ रही है।अधिकतर एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस की सरकार बन सकती है. मगर कुछ में उसे बहुमत से दूर दिखाया गया है. अगर ऐसा होता है, तो सरकार बनाने में जेडीएस की भूमिका बढ़ सकती है.