फर्जी व‍िज्ञापनों पर भड़के सच‍िन तेंदुलकर,मुंबई में दर्ज कराई FIR,जानें पूरा मामला

 फर्जी व‍िज्ञापनों पर भड़के सच‍िन तेंदुलकर,मुंबई में दर्ज कराई FIR,जानें पूरा मामला
Sharing Is Caring:

मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर नकली व‍िज्ञापनों पर भड़क गए हैं. दरअसल, कई व‍िज्ञापनों में उनकी आवाज, फोटो और नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसके बाद सच‍िन ने इस मामले में पुलिस कंपलेंट दी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.सच‍िन तेंदुलकर ने पुलिस को बताया कि उनकी आवाज, फोटो और नाम का इस्तेमाल कर लोगों को झांसा दिया जा रहा है. यह सब इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में अज्ञात लोगों के ख‍िलाफ आईपीसी की 426, 465 और 500 धारा में केस दर्ज किया है. Sachin Tendulkarसच‍िन ने ऑनलाइन इन्वायरमेंट को लेकर भी एक ट्ववीट किया था. इसमें उन्होंने लोगों को सलाह दी कि व‍िश्वसनीय प्रोडक्टस का उपयोग बेहद अहम है.सच‍िन ने एक ट्वीट किया, इसमें SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट ल‍िम‍िटेड के हवाले से कई चीजें बयां की गईं. SRTSM ने इस ट्वीट में लिखा- हम कई दिन से यह बात नोटिस कर रहे हैं कि सच‍िन तेंदुलकर के नाम से अवैध तरीके से कई प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. जबकि सच‍िन का उनसे कोई वास्ता नहीं है. इस वजह से कई नागर‍िक म‍िसगाइड हो सकते हैं. वह झांसे में आकर ऐसे अवैध प्रोडक्ट खरीद भी सकते हैं. इसी के तहत हमने एक आध‍िकारिक श‍िकायत साइबर सेल डिपार्टमेंट में दर्ज करवाई है.1683970159645f586f76985इस ट्वीट में यह भी बताया गया है कि सच‍िन वर्तमान में क‍िन कंपन‍ियों और लोगों के साथ एसोस‍िएट हैं, इसकी जानकारी https://sachintendulkar.com/ पर ली जा सकती है. लोग खुद भी चेक कर सकते हैं कि सच‍िन वर्तमान में किन कंपन‍ियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं. SRTSM ने लोगों को सलाह दी है कि ऑनलाइन कोई भी चीज खरीदते हुए बहुत सतर्क रहें.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post