12वीं के बाद केंद्र सरकार में नौकरी पाने का मौका,जानें कहां और कैसे करें अप्लाई
अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका सामने आया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से कुल 1600 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CHSL 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 09 मई से जारी है. इसमें आवेदन करने के लिए 08 जून 2023 तक का समय है. जारी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक होगा. इस भर्ती में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.SSC CHSL 2023 परीक्षा के माध्यम से कुल 1600 पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के तहत लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर भर्तियां होंगी. LDC के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 रुपये 63,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर लेवल 4 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.आवेदन करने से पहले सैलरी, योग्यता और आयु की डिटेल्स जान लेनी जरूरी है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.