कर्नाटक का अगला सीएम कौन?आज शाम कांग्रेस MLA दल की बैठक में होगा फैसला
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर बहुमत मिला है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तो तय हो गया है, लेकिन अभी तक पार्टी में सीएम को लेकर माथापच्ची जारी है। इस बीच सीएम के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेंगलुरु स्थित आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार की राजनीति में पूर्व नौकरशाहों को जगह मिल रही है।वही बता दें कि अब आईएएसएस और आईपीएस राजनीति में रुचि ले रहे हैं।हाल ही के दिनों में देखा गया था कि राजनीतिक विशेषज्ञ प्रशांत किशोर के जनसुराज में कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस शामिल हुए हैं।वही दूसरी तरफ बड़ी खबरें सामने आ रही है।जहाँ अब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। हालांकि इस बात की जानकारी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी है। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि करुणासागर ने पिछले दिनों राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। लालू प्रसाद के निर्देश पर 2024 और 2025 के चुनावों के मद्देनजर टीम को मजबूत किया जा रहा है।