मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बड़े कार्यक्रम की तैयारी,जून से 2024 की रण का होगा आगाज
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी खास अभियान चलाने वाली है. ये अभियान विशेष संपर्क अभियान होगा जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 30 मई को एक बड़ी रैली होगी. इसी रैली में पीएम मोदी संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे. 31 मई को भी पीएम मोदी रैली करेंगे.वही बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि ये रैली चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हो सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी जून से ही अगले चुनावी अभियान का आगाज कर देगी. हर लोकसभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान 30 मई से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा और 30 जून को खत्म होगा. इसके तहत सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे और मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.अभियान में बीजेपी के 51 वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया है जो पूरे देश में 51 रैली करेंगे. इसके अलावा 396 लोकसभा सीटों पर भी रैली कराने की योजना है जिसमें केंद्रीय मंत्री या राष्ट्रीय पदाधिकारी का मौजूद रहना जरूरी है.