मणिपुर में तनाव के बीच दिल्ली में अमित शाह से मिले CM बीरेन,मौजूदा हालात पर दी जानकारी
मणिपुर में हिंसा के 10 दिनों बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह दिल्ली पहुंचे. सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और राज्य के हालात के बारे में उन्हें जानकारी दी है. यहां 3 मई को मैतेई और कूकी आदिवासियों के बीच हिंसा भड़क गई थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में भड़की हिंसा में 60 लोग मारे गए हैं.दरअसल बता दें कि जाति को लेकर दोनों आदिवासी समुदायों में लंबे समय से टकराव है.मैतेई की मांग रही है कि उन्हें एसटी की लिस्ट में शामिल किया जाए. इस मांग को लेकर वे रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर भी इकट्ठा हुए थे.वही आपकों बतातें चले कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अपने चार कैबिनेट मंत्रियों के साथ गृह मंत्री से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे थे.हालांकि मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को आदिवासी विधायकों की अलग एडमिनिस्ट्रेशन की मांग के बारे में भी बताया है.वही आपकों जानकारी देते चले कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मणिपुर में हालात अब सामान्य हो रहे हैं. हालांकि हिंसा की वजह से मैतेई और कूकी समुदायों में एक दूसरे के प्रति नफरत बढ़ गई है. आशंका है कि आने वाले दिनों में राज्य में और भी टकराव देखने को मिल सकते हैं.