पटना में आज सीएम नीतीश करेंगे नए परिवहन परिसर का उद्घाटन

 पटना में आज सीएम नीतीश करेंगे नए परिवहन परिसर का उद्घाटन
Sharing Is Caring:

पटना को आज नए परिवहन परिसर का तोहफा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए परिवहन परिसर का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में बना कर तैयार हुआ है। इसमें 432 कर्मचारी और 48 अधिकारियों के लिए आवास बनाये गए हैं। परिसर काफी पहले से बनकर तैयार है जिसका आज शाम करीब 4:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त-वाणिज्य और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी मौजूद रहेंगी।20221130 pat sk mn nitish kumar 17 0 jpg 1672795070 वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव के करीबी विधायक किरण देवी के पटना और आरा के घर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. सीबीआई उनके ठिकाने पर सुबह से छापेमारी कर रही है. किरण देवी लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है, अरुण यादव बिहार के बड़े बालू कारोबारी हैं. सीबीआई पटना के साथ भोजपुर के अंगियांव में स्थित उनके घर पर छापेमारी कर रही है. किरण देवी भोजपुर के अगिआंव विधानसभा की विधायक हैं. वही दूसरी तरफ बता दे की इधर आज नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता बनाने में लगे हैं। इधर महागठबंधन के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक, संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की टेंशन एकबार फिर से बढ़ा दी है।1674812218 1629563568 22nitish 3c 1 1 राजगीर में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में खुले मंच से जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया है। उसे लगता है कि मांझी का मूड नीतीश को लेकर बदल रहा है। पूर्व सीएम ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाते हुए अपना पुराना वादा तोड़ने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा हैं की पार्टी ने दो मंत्री बनाने की बात कही थी लेकिन एक मंत्री की पद मिली जिससे पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में जीतन राम मांझी ने पुराने वादे को तोड़ने की चेतावनी दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post