किसे मिलेगी कर्नाटक की कमान?खड़गे के आवास पर बैठक जारी,राहुल गांधी भी हैं मौजूद
कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. कांग्रेस आलाकमान अब तक तय नहीं कर पाया है कि कर्नाटक की कमान किसे दी जाए. कर्नाटक सीएम रेस में 2 नामों की ही चर्चा हो रही है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार शामिल हैं. वही बता दे की मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हो रही बैठक में राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद जैसे तमाम शीर्ष नेता शामिल हैं. बीके हरिप्रसाद ने बताया कि कांग्रेस प्रमुख ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर फैसला करेंगे. इसमें कोई देरी नहीं होगी, हम लोग प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. वहीं, कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भी पार्टी प्रमुख के घर पर पहुंच गए हैं. कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए यहां चर्चा की जा रही है.मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हो रही बैठक में राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद जैसे तमाम शीर्ष नेता शामिल हैं. बीके हरिप्रसाद ने बताया कि कांग्रेस प्रमुख ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर फैसला करेंगे. इसमें कोई देरी नहीं होगी, हम लोग प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. वहीं, कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भी पार्टी प्रमुख के घर पर पहुंच गए हैं. कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए यहां चर्चा की जा रही है.