बिहार में आज से चार दिन खराब रहेगा मौसम,आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
बिहार में बुधवार से चार दिन तक मौसम खराब रहने की आशंका है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बुधवार से 20 मई तक हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। राजधानी पटना में गुरुवार को बारिश की संभावना ताई गई है। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में लोगों से सचेत रह के लिए कहा गया है। वही बता दे कि मौसम विभाग ने बुधवार को 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इन दौरान मेघगर्जन तथा बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी। हालांकि हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।