ग्राम पंचायत में ऑफिसर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी,ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है. यूपी सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन UPSSC की तरफ से Gram Panchayat Officer के 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इन पदों पर यूपी पीईटी सर्टिफिकेट के आधार पर सेलेक्शन होगा.यूपीएसएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्राम पंचायत ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है. भर्ती कमीशन की तरफ से सिर्फ वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. ग्राम पंचायत ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन UPSSSC PET Score के माध्यम से होगा. इसमें किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे सकते हैं. वही बात करें उम्मीदवारों के उम्र की तो इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.