बिहार में मीट-भात भोज पर बवाल शुरु,सम्राट चौधरी को JDU का लीगल नोटिस-15 दिन में शराब के सबूत दें नहीं तो लड़ें केस

 बिहार में मीट-भात भोज पर बवाल शुरु,सम्राट चौधरी को JDU का लीगल नोटिस-15 दिन में शराब के सबूत दें नहीं तो लड़ें केस
Sharing Is Caring:

बिहार में बागेश्वर बाबा पर सियासी संग्राम थमने के बाद अब मीट-भात भोज पर झगड़ा बढ़ गया है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की मुंगेर में हुई मीट-भात पार्टी में शराब परोसे जाने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भड़क गई है। मुंगेर के जेडीयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट को कानूनी नोटिस भेजा है। मंडल ने उनसे 15 दिन के भीतर मीट-भात भोज में शराब परोसने के सबूत 19 दिन के भीतर सार्वजनिक करने की मांग की है, नहीं तो केस लड़ने की चेतावनी दी है।30 01 2023 jdu 23313151 13834426 तारापुर से जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह भी सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कह चुके हैं। दरअसल बता दें कि ललन सिंह की मीट पार्टी लगातार चर्चा में है. मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित पार्टी में पहले हंगामा हो गया. इसके बाद मीट पुलाव खाने आए कई कार्यकर्ताओं का लाठियां खानी पड़ी थी। यहां तक कि सदर डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा भी घायल हो गए.हालांकि अब मटन पार्टी में कु्त्ते की मीट खिलाने की बात कही जा रही है. vijay kumar sinha 1644714555बीजेपी ने ये गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मटन पार्टी का मामला बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिस दिन ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दी है उस दिन से मुंगेर शहर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post