कांग्रेस से मिला सीएम नीतीश को न्योता,सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा के कोठराम में कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्षपर पक्कीकरण कार्य फेज -2 का कार्यारंभ किया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री भी दिखे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध का पुनर्स्थापन, शीर्ष पर पीसीसी सड़क का निर्माण, एयरफोर्स स्टेशन की तरफ स्लोप भाग में दो किमी लंबाई में पेवर ब्लॉक पिचिंग कार्य और दरभंगा एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप में मिथिला आर्ट सेसौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया है.वही आपको बताते चले कि मिडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां कल आना था, लेकिन आज ही आ गये है. क्योंकि कल दूसरी जगह पर जाना है. नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जबर्दस्त जीत हुई है. शनिवार को वहां नयी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. कर्नाटक जाना है. वहां से आमंत्रण आया है. फिर कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद भी फोन पर न्योता दिया है.