रेलवे की भर्तियों में भी पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण,जानें किस पद पर कितना?
रेलवे की भर्तियों में भी अब पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही इन्हें पीईटी परीक्षा में भी छूट दी जाएगी. इसके लिए रेलवे अपनी भर्तियों में 15 फीसदी पद अग्निवीरों के लिए आरक्षित करेगा. इस संबंध में रेलवे की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके पहले केंद्र सरकार ने बीएसएफ की भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पदों को आरक्षित करने की घोषणा की थी.बता दें कि अर्धसैनिक बल में भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए एक अलग श्रेणी बनाई जाएगी. इसकी जानकारी हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में दी थी. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे के लेवल -1 चतुर्थ श्रेणी के पदों में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी और लेवल – 2 के पदों में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.रिपोर्ट के अनुसार रेलवे की ओर से निकाली जानें वाली इन भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी जाएगी. इसके बाद के पूर्व अग्निवीरों के बैच को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी.