बिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज,सम्राट चौधरी पर रहेगी सबकी नजर
भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 को लेकर कमर कस चुकी है. महागठबंधन से दो-दो हाथ के लिए बीजेपी पार्टी ने सम्राट चौधरी पर दांव लगाया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आज बिहार बीजेपी पहली महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के जरिए पार्टी भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेगी. वही बता दें कि यह बैठक की अगुवाई सम्राट चौधरी के रूप में होने वाली है। वही बता दें कि बिहार में बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक होने वाली है।इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और सुनील ओझा समेत तमाम वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहेंगे.आपको बताएं कि पहले ये बैठक ऊर्जा विभाग के ऑडिटोरियम में होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में बुकिंग रद्द कर दी गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 20 मई को ऊर्जा ऑडिटोरियम में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होनी थी. जिसके लिए बीजेपी के द्वारा बुकिंग राशि देकर ऑडिटोरियम को बुक किया गया था लेकिन विभाग के द्वारा बुकिंग रद्द कर दी गई और वहां पर कार्यक्रम करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू इतनी डरी हुई है कि अब वह बीजेपी की बैठक को भी स्थगित करने की कोशिश कर रही है.