2000 रूपए नोट पर बैन के निर्णय पर केंद्र सरकार पर भड़की ममता बनर्जी,कहा-यह बिलियन डॉलर का धोखा
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार शाम अचानक निर्देश जारी कर 2000 रुपए को रद्द करने और निकासी की घोषणा की है. इसके बाद आम जनता के मन में फिर नोटबंडी को लेकर सवाल उठने लगा है। दरअसल बता दें कि सात साल पहले हुई नोटबंदी की कड़वी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. इसी बीच 2000 टका रद्द करने की घोषणा से राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी मच गई है. विपक्ष ने मोदी युग में दूसरी बार नोटबंदी के फैसले की आलोचना की है. इस कड़ी में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे बिलियन डॉलर का धोखा करार दिया है।बता दें कि जब सात साल पहले नोटबंदी के फैसले की घोषणा की गई थी, तब तृणमूल नेता ने सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और इस फैसले का विरोध किया था। फिर ट्वीट किया, मैं सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध करती हूं, जागो, नोटबंदी के दौरान हमने जिन कठिनाइयों का सामना किया, यानी इसे मत भूलना, जिन्होंने हमें इस स्थिति में डाला, उन्हें कभी माफ नहीं करना चाहिए.