नीतीश और तेजस्वी कर्नाटक पहुंचे,सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों नेता कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस ने नीतीश- तेजस्वी समेत अन्य कई विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा था। बेंगलुरु में सिद्धारमैया के साथ 8 और मंत्री शपथ लेंगे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक में शनिवार यानी आज चुनी हुई सरकार शपथ लेने जा रही है. राज्य के 30वें मुख्यमंत्री के तौर सिद्धारमैया अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को नतीजे आए थे. कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटें जीतीं थी. बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद कांग्रेस ने सीएम चुनने के लिए लंबा मंथन किया, जिसमें काफी सोच विचार के बाद सिद्धारमैया को सीएम कुर्सी सौंपी गई और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की सीट पर बैठाए गए हैं. हालांकि पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि राज्य में कांग्रेस तीन डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है, लेकिन अब डीके शिवकुमार ही एकमात्र डिप्टी सीएम होंगे. हालांकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी पहले नही थे। लेकिन बाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऐक कॉल के बाद डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद के लिए मान गए है। दरअसल सिद्धारमैया इससे पहले साल 2013 से 2018 तक पहला सीएम कार्यकाल देख चुके हैं. बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया डीके के साथ 25 26 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें डीके और सिद्धारमैया दोनों के खेमे से वफादार विधायक शामिल होंगे. कांग्रेस के सीएम पद के ऐलान के बाद बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी ने सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा. इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताते हुए सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुन लिया था.