बिहार में शिक्षक नियमावली पर तकरार,सरकार के चेतावनी के बावजूद शिक्षकों का आंदोलन आज से शुरु
बिहार में पौने दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में सरकार, शिक्षक और अभ्यर्थियों के बीच तकरार तेज हो गया है। वही बता दें कि बिहार सरकार के मना करने के बाद भी सड़क पर उतरने का फैसला किया है। शिक्षकों ने सरकार की चेतावनी के बावजूद शनिवार से आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया है। उधर टीईटी शिक्षक संघ की ओर से इसे पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। वही आपको बताते चले कि प्रभाकर रंजन व अन्य 20 याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रितिका रानी ने रिट याचिका दायर की है। बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति,स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई व सेवा शर्तें नियमावली, 2023 की वैधता को चुनौती दी गई है। दरअसल बता दें कि बीपीएससी द्वारा शिक्षकों और सरकारी कर्मी घोषित करने से पहले परीक्षा लिए जाने की नीतीश सरकार की शर्त पर सरकार और शिक्षक आमने-सामने हैं। तिरहुत शिक्षक क्षेत्र से एमएलसी प्रोफेसर संजय कुमार सिंह शिक्षकों के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।