रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार होगी पीएम मोदी-जेलेंस्की की होगी मुलाकात,पूरी दुनिया की निगाहें दोनों नेता पर टिकीं

 रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार होगी पीएम मोदी-जेलेंस्की की होगी मुलाकात,पूरी दुनिया की निगाहें दोनों नेता पर टिकीं
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिरोशिमा में हैं. वो G-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वहां पहुंचे हैं. मीटिंग में तो सभी नेताओं से बात होगी लेकिन उससे इतर भी द्विपक्षीय मीटिंग होने वाली है. पीएम आज यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर में पीएम और जेलेंस्की की मुलाकात होगी. इसके अलावा आज जापान, साउथ कोरिया, फ्रांस और वियतनाम के नेताओं के साथ भी पीएम मीटिंग करेंगे. g7 summit in japan what is indias agenda that pm modi will represent in hiroshimaवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा में हैं. इस दौरान वह वहां मौजूद कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इससे पहले उन्होंने जापानी अखबार को खास इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस लिखित इंटरव्यू में जी20 की अध्यक्षता से लेकर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल तक, कई मुद्दे पर खुलकर बात की है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों को हल करने में जी7 और जी20 के बीच सहयोग काफी जरूरी है. इसी के साथ उन्होंने विकासशील और उभरते देशों की चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व करने की प्रतिबद्धता भी जताई. 123450000 whatsappimage2022 02 28at16.18.22उन्होंने कहा, खाद्य सुरक्षा और शांति और सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए G7 और G20 के बीच सहयोग को मजबूत करना जरूरी है.इस दौरान उन्होंने परमाणु हमले पर बात करते हुए कहा कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है. वह जापान के प्रधानमंत्री किशिदा द्वारा प्रस्तावित दुनिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए दुनिया के सभी देशों के साथ काम करने को तैयार हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post