कांग्रेस गरीबों-दलितों और पिछड़ों के साथ खड़ी,कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में बोले राहुल गांधी

 कांग्रेस गरीबों-दलितों और पिछड़ों के साथ खड़ी,कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में बोले राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई हैं। उनके साथ डिप्टी CM के तौर पर डीके शिवकुमार और 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।मंत्री बनने वालों की लिस्ट में 7 बार सांसद रहे केएच मुनियप्पा, डॉ. परमेश्वर, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं। वही शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी और बेंगलुरु पहुंच गए हैं।karnatak 2 1684566575 सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर दोनों को रिसीव किया। उनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कमलनाथ भी बेंगलुरु पहुंचे हैं। वही आपको बताते चले कि सिद्दाररमैय के शपथ ग्रहण में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद हैं। इनमें महबूबा मुफ्ती, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव,डी राजा और सीताराम येचुरी, एमके स्टालिन, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, कमल हासन शरद पवार शामिल हैं। congress protestsवही इधर बता दें कि कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, दलितों और पिछड़ों के साथ खड़ी है. कर्नाटक के लोगों ने नफरत को मिटाया और मोहब्बत को जिताया है. यहां के लोगों ने मोहब्बत की दुकान खोली है. राज्य में अब नफरत का बाजार बंद हो गया है. जनता ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post