महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार,शिंदे खेमे के इन नेताओं को मिल सकता है मंत्रीपद

 महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार,शिंदे खेमे के इन नेताओं को मिल सकता है मंत्रीपद
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है. अगले हफ्ते एकनाथ शिंदे सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर इसे अमली जामा पहनाएगी. इसमें शिंदे कैंप के 8 नेता मंत्री बन सकते हैं.हालांकि सुप्रीम कोर्ट से शिंदे सरकार को राहत मिलने के बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर अब हलचल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपने गुट के मंत्रियों की सूची तैयार की है. दूसरी ओर बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा की है.e95c43f5eba94d56cfb6c7df03c2c4a91658925712 original जेपी नड्डा गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के मौके पर प्रदेश आए थे. इस दौरान विस्तार को लेकर उनसे चर्चा हुई. वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इसके चलते 23 या 24 मई को कैबिनेट का विस्तार होगा.untitled design 2022 08 09t111120.753दरअसल बता दें कि फिलहाल शिंदे गुट के मंत्रिमंडल विस्तार की सूची भी तैयार कर ली गई है. सूची में विधायक बच्चू कडू, प्रताप सरनाइक, सदा सरवनकर, चिमनराव पाटिल, भरत गोगावले, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव और कुछ अन्य शामिल हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post