सीएम नीतीश आज विपक्षी दलों से करेंगे मुलाकात,2024 लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न दलों की प्रस्तावित बैठक की तारीख और जगह तय की जाएगी। इस बैठक के पटना में होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं। नीतीश कुमार शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक की नवगठि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। वहां से सीधे वे दिल्ली पहुंचे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। वही बता दें कि सीएम नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वही बता दें कि पिछले महीने नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजूर्ण खड़गे के साथ राहुल गांधी से मुलाकात किया था। इसके बाद उन्होने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट पार्टियों के चीफ सीताराम येचुरी से मुलाकात कर एक साथ आने की बात कही थी। उसके आलावा आपको बताते चले की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मुलाकात किया था