सिद्धारमैया ने बोम्मई सरकार को बताया बेकार तो BJP ने किया वार,कहा-एकसाल में गिर जाएगी सरकार
सिद्दाररमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने शनिवार को सीएम पद की शपथ ली है. सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ कुल आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही बता दें कि कल शपथ ग्रहण समारोह में छह विपक्षी पार्टी और बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शमिल हुऐ थे। इसके कुछ ही घंटों बाद सिद्धारमैया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पिछली सरकार को बेकार बताया है. सिद्धारमैया ने इस बयान ने बीजेपी ने तगड़ा पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि एक सालभर में कर्नाटक की सरकार गिर जाएगी.शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को 5495 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान अभी तक जारी नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अंतरिम रिपोर्ट में इस अनुदान की सिफारिश की गई थी. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी भी आड़े हाथ लिया है।