श्रीनगर में G20 मीट आज,थ्री टियर सुरक्षा,विदेशी मेहमानों का तीन दिनों का है इवेंट

 श्रीनगर में G20 मीट आज,थ्री टियर सुरक्षा,विदेशी मेहमानों का तीन दिनों का है इवेंट
Sharing Is Caring:

जम्मू कश्मीर आज जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. वही बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने वाले जी 20 बैठक को लेकर पूरे इलाकों को दुलन की तरह सजाया गया है। वही मेहमानों के लिए खास इंतेजामात किए गए हैं. इसके लिए मल्टी-टियर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जी20 के प्रतिनिधि सोमवार से बुधवार तक घाटी में होंगे. हालांकि बता दें कि जम्मू कश्मीर में जब से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय इवेंट है. Chandigarh G20 Meeting 16750544193x2 1वही आपको बताते चले की जी20 देशों के 60 प्रतिनिधियों समेत 180 से ज्यादा प्रतिनिधि यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन श्रीनगर में डल लेक के तट पर स्थित शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. जम्मू कश्मीर के एडीजी विजय कुमार ने बताया कि थ्री-टियर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. Screenshot 2023 05 22 09 41 53 71 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12यहां शुक्रवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने मॉक ड्रिल भी किया हैं.दरअसल बताते चले की दूसरे सत्र में जी20 के टूरिज्म मंत्रियों के घोषणापत्र पेश किए जाएंगे.. और फिर प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा. इसके इतर और भी कई कार्यक्रम शेड्यूल हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post