दिल्ली-NCR में प्रचंड गर्मी,आज से लू का अलर्ट,नजफगढ़ में पारा पहुंचा 46 के पार
देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. आलम यह है कि रविवार को नजफगढ़ में पार 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. वही बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 43 डिग्री तापमान के साथ रविवार इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है. वहीं आज भी तापमान बढ़ने की आशंका जताई गई.दरअसल बता दें कि मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के में लू की चेतावनी जारी की है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.दरअसल आईएमडी के मुताबिक भीषण गर्मी का सबसे बड़ा कारण साउथ-वेस्ट और नॉर्थ-वेस्ट दिशाओं से चल रही गर्म हवाएं हैं. वही आपको बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।