विपक्ष को परेशान करने के लिए बंद हुए 2000 के नोटः संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला
2 हजार के नोट बंदी करने के फैसले पर सामना में संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपने दो हजार के नोट न इस्तेमाल कर पाए इसलिए नोटबंदी की गई ताकि विपक्ष दिक्कत में आ जाए. हालांकि बीते दिनों ने आरबीआई ने देश में दो हजार का नोट अब बैन करते हुऐ छह माह तक बैंक में बदलने की बात कही है। इस बीच बता दें कि आम जनता के लिए आरबीआई ने दो हजार का नोट बदलने के लिए छह माह का समय भी दिया है। बीजेपी ने 2 हजार के नोट का बहुत उपयोग किया, लेकिन वो नहीं चली इसलिए चिढ़ से नोट बंद कर दिया गया. देश में कितने दो हजार के नोट और कितने छिपाकर रखे गए ये सब रहस्य है. वही बता दें कि इधर मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्रीने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। वही आपको बताते चलें कि संजय राउत ने सख्त लहजे में कहा कि देश में काला पैसा बढ़ गया। इसके चलते देश के कई हिस्से में हालात बिगड़ रहे हैं। श्रीनगर और मणिपुर के ताजा हालात सबके सामने उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि अब आप दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। जो कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ एक तरह से खिलवाड़ है। इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किियाहै।