पीएम मोदी को कभी पसंद नहीं थे 2 हजार के नोट,कांग्रेस बोली- बेहद खराब डैमेज कंट्रोल
देश में 2 हजार के नोट बंद करने का फैसला लिया गया है. आरबीआई ने शुक्रवार को सबसे बड़ी करेंसी 2 हजार के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया था. इस मामले पर अब सियासी माहौल गर्म होता नजर आ रहा है. कांग्रेस इस फैसले की जमकर आलोचना कर रही है और इसे 2016 में हुई नोटबंदी के फैसले से यू टर्न बताया है.दरअसल हाल ही में पीएम मोदी के एक पूर्व करीबी सहयोगी ने कहा था कि पीएम मोदी को 2 हजार के नोट कभी भी पसंद नहीं थे. कांग्रेस ने इसी बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.साल 2016 में पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे निपेंद्र मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी कभी भी 2 हजार रुपए के नोट जारी करने के पक्ष में नहीं थे. उनका मानना था कि ये नोट रोजाना के लेन-देन के लिए सही नहीं है. ये खुलासा ऐसे समय पर किया गया जब आरबीआई ने 2 हजार के नोट बंद करने का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस ने इसे बहुत खराब डैमेज कंट्रोल बताया है. वही दूसरी ओर बता दें कि इधर आज आरबीआई की ओर से 2,000 रुपये के नोट बदलने को एक लेकर एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 2000 के नोट एक्सचेंज करने की सुविधा सामान्य रहेगी। साथ ही आरबीआई द्वारा बैंकों को निर्देश दिए गए बैंक गर्मियों को ध्यान में रखते हुए वेटिंग एरिया और पीने के पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए।2000 रुपये का नोट बदलने को लेकर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास की ओर से कहा गया कि हमने प्रेस नोट में यह स्पष्ट रूप से बताया है कि 2000 के नोट नोटबंदी के समय 2016 में 1000 और 500 रुपये को नोट की करेंसी वैल्यू को जल्द रिप्लेस करने के लिए लाए गए थे। वही दुसरी ओर बता दें कि इधर आज 2 हजार के नोट बंदी करने के फैसले पर सामना में संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपने दो हजार के नोट न इस्तेमाल कर पाए इसलिए नोटबंदी की गई ताकि विपक्ष दिक्कत में आ जाए. हालांकि बीते दिनों ने आरबीआई ने देश में दो हजार का नोट अब बैन करते हुऐ छह माह तक बैंक में बदलने की बात कही है। इस बीच बता दें कि आम जनता के लिए आरबीआई ने दो हजार का नोट बदलने के लिए छह माह का समय भी दिया है। बीजेपी ने 2 हजार के नोट का बहुत उपयोग किया, लेकिन वो नहीं चली इसलिए चिढ़ से नोट बंद कर दिया गया. देश में कितने दो हजार के नोट और कितने छिपाकर रखे गए ये सब रहस्य है. वही बता दें कि इधर मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्रीने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। वही आपको बताते चलें कि संजय राउत ने सख्त लहजे में कहा कि देश में काला पैसा बढ़ गया। इसके चलते देश के कई हिस्से में हालात बिगड़ रहे हैं। श्रीनगर और मणिपुर के ताजा हालात सबके सामने उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि अब आप दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। जो कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ एक तरह से खिलवाड़ है। इतिहास में किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किियाहै।