बजरंग पूनिया नार्को टेस्ट कराने को तैयार,बृजभूषण की चुनौती स्वीकार,लेकिन रखी ये शर्त

 बजरंग पूनिया नार्को टेस्ट कराने को तैयार,बृजभूषण की चुनौती स्वीकार,लेकिन रखी ये शर्त
Sharing Is Caring:

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की बड़ी चुनौती को स्वीकार कर लिया है. बृजभूषण ने धरने पर बैठे विनेश फोगाट और बजंरग पूनिया को नार्को, लाइ डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती दी थी और अब इस मामले पर बजरंग पूनिया की बड़ी प्रतिक्रिया आई है. बजरंग ने कहा कि वो लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए बड़ी शर्त भी रख दी है।बजरंग पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो बृजभूषण की चुनौती स्वीकार करते हैं।5tjhkd0g brij bhushan sharan और साथ ही उन्होंने कहा कि नार्को टेस्ट लाइव होना चाहिए. मतलब बजरंग पूनिया चाहते हैं कि नार्को टेस्ट के दौरान क्या सवाल पूछे जा रहे हैं ये बात सभी को पता चलनी चाहिए.हालांकि आपको बता दें कि को दबलूएफाई के पूर्व अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस करके पहलवानों को चुनौती दिया था। ऐसे में अब बजरंग पुनिया भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है।Wrestler Protestविनेश फोगाट ने भी नार्को टेस्ट की शर्त स्वीकार करते हुए कहा कि वो ही नहीं बल्कि सभी महिला खिलाड़ी इस टेस्ट के लिए तैयार हैं. विनेश और बजंरग ने दावा किया कि नार्को टेस्ट में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. विनेश ने कहा कि नार्को टेस्ट की बात तो सबसे पहले पहलवानों ने ही कही थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post