यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बंपर वैकेंसी,जानें कैसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश में नर्सिंग के फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर हैं. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस UPUMS की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Nursing officer के पद पर आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए 08 जून 2023 तक का समय दिया गया है. इस आर्टिकल में इस वैकेंसी के लिए मांगी गई योग्यता और सेलेक्शन प्रोससे की डिटेल्स देख सकते हैं.UPUMS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास BSc Nursing की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, डिप्लोमा होल्डर इसमें आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन स्टेट नर्सिंग काउंसिल में होना अनिवार्य है.बात करें उम्र सीमा की तो इसमें आवेदन करने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार ही पात्र हैं. इसमें आवेदन करने की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षण वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं.