सिडनी में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे पीएम,ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी ने कहा-दुनिया के बॉस हैं प्रधानमंत्री मोदी

 सिडनी में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे पीएम,ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी ने कहा-दुनिया के बॉस हैं प्रधानमंत्री मोदी
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी ने कहा कि इतनी विशाल संख्या में आप सभी उपस्थित हुए हैं. सभी को मेरा नमस्कार. मैं जब 2014 में आया था तो आपसे वादा किया था की आपको भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सिडनी में मैं फिर से हाजिर हूं. मैं अकेला नहीं आया हूं प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं. इसी साल मुझे प्रधानमंत्री जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था. वही बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था की भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3 C डिफाइन करते हैं- कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करियर.32fb026f4a3748a380c20aa66458fa961684832181684637 original इसके बाद कहा गया कि 3 D पर आधारित हैं- डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती. अलग-अलग काल खंड में यह बात सही भी रही है. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का विस्तार इससे कई ज्यादा बड़ा है.इन सारे संबंध का सबसे बड़ा आधार है म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट. ये सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेसी से विकसित नहीं हुआ है. इसकी असली ताकत हैं आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हर एक भारतीय. हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है, लेकिन हम हिंद महासागर में आपस में जुड़ते हैं. वही आपको बताते चले कि आगे उन्होंने कहा कि जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है. PMModiSydney 637x435 1ये मेरा भी सपना है और 140 करोड़ भारतीयों का सपना है. भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है. कोरोना महामारी के समय दुनिया का सबसे तेज वैक्सीन प्रोग्राम चलाने वाला देश भारत है. आज जो देश मिल्क प्रोडक्शन में पहले स्थान पर है वो भारत है. आज जो देश दुनिया का सेकंड लार्जेस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरर है वो भारत है. अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो देश भारत है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post