प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आमंत्रित करता हूं: पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आमंत्रित करता हूं: पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. बैठक में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठा. बैठक के बाद पीएम मोदी और अल्बनीज की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. जिसमें पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं है.द्विपक्षीय बैठक में हुई बातचीत के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की है और आज भी बात हुई है.32fb026f4a3748a380c20aa66458fa961684832181684637 original दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को कोई भी तत्व अपने विचारों और एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें बर्दाश्त नहीं है.बैठक के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग दोनों देशों के बीच एक ब्रिज की तरह हैं. हमने अगले दशक को लेकर रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की और उसे नई ऊंचाइयों को ले जाने की बात की है।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध केवल दो देशों तक सीमित नहीं है. PMModiSydney 637x435 1दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है. क्वाड समिट के दौरान हमने इंडो पैसिफिक पर भी चर्चा की थी.द्विपक्षीय बैठक में खनन और खनिज को लेकर रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post