खरीफ महाअभियान की शुरुआत,CM नीतीश-डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रचार रथों को दिखाई हरी झंडी
बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खरीफ महाभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम के सरकारी आवास 1 अणे मार्ग से खरीफ महाअभियान 2023 का शुभारंभ किया गया. सीएम ने खरीफ महाभियान के तहत 36 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री खरीफ महाभियान-2023 कार्यक्रम के विभिन्न अवयवों से संबंधित ‘पुस्तिका’ का भी विमोचन किया गया है। दरअसल बता दें कि इन प्रचार रथों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी एवं खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन, सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी आदि कार्यक्रम का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बीजेपी दरभंगा में मिलन समारोह आयोजित किया है। इस कड़ी में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और आरसीपी सिंह ने रोड शो किया है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि दरभंगा में महागठबंधन के कई दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।