UPSC रिजल्ट पर पुष्पम प्रिया का तंज,टॉप करना बिहारियों की आदत लेकिन विकास की परीक्षा में बिहार फेल क्यों?

 UPSC रिजल्ट पर पुष्पम प्रिया का तंज,टॉप करना बिहारियों की आदत लेकिन विकास की परीक्षा में बिहार फेल क्यों?
Sharing Is Caring:

यूपीएससी की परीक्षा में बिहार ने सफलता का परचम लहराया है। बिहार की गरिमा लोहिया ने टॉप किया है, तो वहीं दूसरी रैंक पर भी बिहार की बेटी इशिता का कब्जा रहा। वहीं टॉप 10 बिहारियों को स्थान मिला है। जो पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। लेकिन इस बीच द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के सियासतदानों पर तंज कसा है। उन्होने कहा कि कि बिहारियों की टॉप करने की आदत है, लेकिन विकास की हर परीक्षा में बिहार फेल क्यों है? वही दुसरी तरफ बता दें कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।nitish kumar इस दौरान सम्राट ने कहा कि आज पार्टी के कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और महासंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए उनका मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ । सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर जेपी नड्डा से मुलाकात की जानकारी दी है।सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि आज पार्टी के कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में आत्मीय मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुलाकात में अध्यक्ष जी से आगामी 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा-संपर्क अभियान को सफल बनाने हेतु उनका मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। 9k68m5pg tejashwiदरअसल बता दें कि इधर मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है। तो 25 जून को मन की बात कार्यक्रम हरेक लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा में तय किया गया है। 20 से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post