सीएम ममता बनर्जी नहीं होंगी 27 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल
पंजाब सरकार ने नीति आयोग की मीटिंग से बायकॉट किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के मसलों का नोट बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है. मुख्यमंत्री ने लिखित नोट में नाराजगी जाहिर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि केंद्र पंजाब के हितों का ध्यान नहीं रख रही. पंजाब के किसानों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल कैबिनेट के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम न छापने की सख्त शर्त पर कहा, हालांकि शुरुआत में उन्होंने नीति आयोग की बैठक में भाग लेने का फैसला किया था। लेकिन अब उन्होंने अपनी राय बदल दी है और बैठक में शामिल न होने का निर्णय लिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल यही फैसला हुआ है और आने वाले समय में यह बदल भी सकता है।मंगलवार की देर शाम, राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने घोषणा की कि पार्टी 28 मई को राष्ट्रीय राजधानी में नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी।राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि नीति आयोग की बैठक और नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला ममता बनर्जी द्वारा अपने भाजपा विरोधी रुख को और अधिक मजबूती से जीवित रखने की उत्सुकता से प्रेरित है।