विपक्ष दलों को लगा बड़ा झटका,नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की याचिका SC ने कि खारिज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नई संसद का उद्घाटन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत के राष्ट्रपति द्वारा नई संसद का उद्घाटन करने के लिए लोक सभा सचिवालय और भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी. दरअसल बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराए जाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आप पर ऐसी याचिका दाखिल करने को जुर्माना लगाएंगे. वही आपको बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट के वकील सीआर जया सुकिन ने ये जनहित याचिका दाखिल की थी. उन्होंने याचिका में कहा था, उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को शामिल नहीं करके भारत सरकार ने भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है. ऐसा करके संविधान का सम्मान नहीं किया जा रहा है.
Comments