सेना प्रमुख जनरल पांडे आज मणिपुर का करेंगे दौरा,हिंसाग्रस्त इलाकों का जवानों से लेंगे जानकारी
हिंसा से ग्रस्त मणिपुर में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के आज राज्य आने की संभावना है. वह आज हिंसा प्रभावित राज्य में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. इससे पहले मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा पर राज्य के सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। इसके साथ ही उन्होन कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए किए गए उपायों के बारे में पूर्वी कमान के अधिकारी सेना प्रमुख को जानकारी देंगे। इस बीच, राज्य में ताजा हिंसा की खबरों के बीच भारतीय सेना और असम राइफल्स ने पूरे मणिपुर में सुरक्षा बढ़ा दी है। वही आपको बताते चले कि सेना ने कहा कि इंफाल पूर्व और चुरचंदपुर में दोनों सुरक्षा टीमों ने दो समुदायों के बीच गोलीबारी की घटनाओं को रोका, जहां कुछ सशस्त्र बदमाशों ने गोलियां चलाईं और ऊंचे इलाकों की ओर भाग गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आगे की कार्रवाई जारी है। वही दुसरी तरफ बता दें की गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही के दिनों में प्रदेश की बिगड़ते हालात को देखते हुए भारी मात्रा में सेना को भेजा था। इसके साथ ही पूरे घटना की जानकारी गृहमंत्री ने ली है।