रिकॉर्ड टाइम पर नया संसद भवन बनाने के लिए सरकार को बधाई-गुलाम नबी आजाद
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में लुक ईस्ट की पॉलिसी अब एक्ट ईस्ट हो गई है. इस पॉलिसी के तहत ही पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल की गई है और वहां काफी तरक्की हुई है. नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बहुत विवाद हो रहा है. विपक्ष ने कार्यक्रम के बहिष्कार की बात कही है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ये बहुत गलत है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के बॉयकॉट को लेकर राहुल गांधी पर तंज भी कसा है.नए संसद भवन को लेकर विवाद पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नए संसद का निर्माण किया गया है. इसके उद्घाटन का बहिष्कार करना गलत है. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि किसी के संसद आने पर रोक लग गई है. जो कभी हो हंगामा का बहाना ढूंढते थे, वे अब बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं. हालांकि आपको बता दें किडेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, “अगर मैं दिल्ली में होता तो नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर जाता. मैं सरकार को रिकॉर्ड टाइम में बनाने के लिए बधाई देता हूं. विपक्ष भी सरकार को बधाई देता, लेकिन वह बहिष्कार कर रहा है. मैं इस विवाद के पूरी तरह से खिलाफ हूं. राष्ट्रपति भी कौन सा विपक्ष का है? वह भी बीजेपी के सांसदों के जरिए चुनी गई हैं वही इधर बता दें कि बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए संसद भवन के बारे में कहा कि अलग से बनाने की क्या जरूरत थी. अलग बिल्डिंग बनाने की कोई जरूरत ही नहीं थी, यह पुराना इतिहास बदलने के जैसा है. हमसे पूछिएगा तो हमको यह लगता है कि भवन को अलग से बनाने की क्या जरूरत थी. जो आजकल शासन में हैं वो सारे इतिहास को बदल देंगे. यहां तक की आजादी के इतिहास को बदल देंगे.