अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से की मुलाकात,कहा-एक बहादुर हीरो से मिला
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार की सुबह पूर्व मंत्री और जेल से जमानत पर रिहा पूर्व मंत्री सत्येन्द जैन से मुलाकात की है. अरिवंद केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में चिकित्साधीन से सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की और साथ ही लिखा है कि एक बहादुर हीरो से उनकी मुलाकात हुई है.वही बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से छह सप्ताह का जमानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन के साथ अरविंद केजरीवाल की यह पहली मुलाकात थी. ट्ववीट में पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल अस्पताल के बेड पर बैठे सत्येंद्र जैन का हालचाल पूछ रहे हैं. वही आपको बताते चलें कि एक दूसरी तस्वीर में अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को गला लगाते दिख रहे हैं. उसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने एक बहादुर हीरो से मुलाकात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी हासिल की हैं.