सीएम नीतीश 30 मई को देंगे पटना के सिमरिया धाम की सौगात,हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

 सीएम नीतीश 30 मई को देंगे पटना के सिमरिया धाम की सौगात,हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस
Sharing Is Caring:

बेगूसराय के सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 मई को करेंगे। यह जानकारी जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर दी। हर साल कार्तिक मास में कल्पवास मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सिमरिया कल्पवास मेले को एक दशक से अधिक से राजका मेला का दर्जा प्राप्त है। यहां वर्ष 2011 में अर्ध कुंभ और 2017 में महाकुंभ का भी आयोजन हो चुका है। इसके अलावा स्नान, मुंडन और धार्मिक अनुष्ठान के लिए सालों भर श्रद्धालु और साधु-संत सिमरिया आते रहते हैं, nitish kumarलेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था । वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अभियान को बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव को में बीजेपी को हराने और आगामी रोडमैप पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों के इस महाजुटान में दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दल शामिल होंगे। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी।रविवार को जदयू के दो दिवसीय संसद सत्र को संबोधित करने के दौरान उन्होने कहा कि हमलोग विपक्षी एकता के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। जल्द ही इसका सार्थक परिणाम निकलेगा। विपक्षी दलों की बैठक की तारीख भी तय कर दी गई है। 12 जून को पटना में यह बैठक होगी। उन्होने कहा कि जब हमने महागठबंधन बनाया तो देश के तमाम सियासी दलों ने इस काम की तारीफ की थी। 20221130 pat sk mn nitish kumar 17 0 jpg 167279507012 जून को प्रस्तावित इस महाबैठक कई दलों को नेता शामिल होंगे। संयुक्त बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी दलों के नेताओं में ये नाम शामिल रहेंगे। दरअसल आपको बताते चलें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अभी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से साफ इन्कार कर दिया है। हालांकी बीते दिनों की बात की जाए तो सीएम नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर विपक्षी दलों के साथ आने का आह्वान किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post