न्याय यात्रा के बीच शुरू हुई सीएम हिमंता और राहुल में घमासान,बोले सीएम हिमंता-पहले राहुल गांधी मुझसे डरते थे अब मेरे बच्चे से डरने लगे है
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों असम में है. राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस इस यात्रा को सफल बनाने में जुटी हुई है. लेकिन, असम में न्याय यात्रा के एंट्री लेते ही जो सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल गांधी के बीच जो घमासान शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिमंता और राहुल गांधी के बीच लगातार वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच, दोनों ने एक-दूसरे को डरपोक कह दिया है।बता दें कि पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए हिमंता बिस्व सरमा पर तंज कसा. राहुल गांधी ने कहा कि सीएम भ्रष्टाचारी हैं. वह डरते हैं. फिर जब इसपर हिमंता का रिएक्शन लिया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले मुझसे डरते थे. अब उन्होंने मेरे बच्चे से भी डरना शुरू कर दिया है।
Comments