बिहार में शराबबंदी के प्रभाव जानने के लिए नए सिरे से कराया जाएगा सर्वे,क्या फिर से शुरू होगी शराब की बिक्री?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को शराबबंदी के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए एक ताजा सर्वेक्षण का आह्वान किया। उनकी सरकार ने सात साल से अधिक समय पहले राज्य में शराबबंदी लागू की थी। नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित एक सरकारी समारोह में नीतीश ने ये बात कही।
हर साल नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है जिसके तहत सरकारी अधिकारी और अन्य सार्वजनिक हस्तियां नशे के खिलाफ राज्य की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।दरअसल में कहा जा रहा है की बिहार में पैसों की कमी अब नीतीश सरकार महसूस करने लगी है जिसके वजह से अब सर्व पूरा होने के बाद सरकार की बिक्री पर लगी पाबंदी को हटाया भी जा सकता है।
Comments