बेंगलुरु में 17 या 18 जुलाई को होगी विपक्षी नेताओं की महाबैठक

 बेंगलुरु में 17 या 18 जुलाई को होगी विपक्षी नेताओं की महाबैठक
Sharing Is Caring:

बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक अब 17 या 18 जुलाई को होगी. पहले ये मीटिंग 12 या 13 जुलाई को होनी थी. इस बार ये बैठक कांग्रेस आयोजित कर रही है. वही आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र की राजनीति में NCP के अंदर हुए सियासी घमासान के बाद अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई विपक्षी महाजुटान की बैठक भी टल गई है. जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात कंफर्म की है. उन्होंने कहा है कि बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है. नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा.Prabhatkhabar 2023 06 734aeb3c 9ebe 4160 a5f2 ce9d28414946 WhatsApp Image 2023 06 23 at 17 34 17 संभावना है कि मानसून सत्र खत्म होने के बाद बैठक होगी. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच इस बैठक के टलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा की मॉनसून सत्र बैठक होने का महाराष्ट्रण इस मीटिंग को टाल दिया गया है. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक रहने वाला है. 380176 oppositionसूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया था, क्योंकि नीतीश और तेजस्वी विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post