पिछड़ते हुए दिख रही है आम आदमी पार्टी!
![पिछड़ते हुए दिख रही है आम आदमी पार्टी!](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0013-750x465.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शुरुआती एक घंटे के रुझानों में बंपर बहुमत हासिल कर लिया है. सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया. इसके बाद बीजेपी ने रुझानों में बढ़त बनाई, लेकिन आम आदमी पार्टी ने भी गियर बदलते हुए बीजेपी को टक्कर देना शुरू किया. शुरुआती आधे घंटे के रुझानों में कांटे की क्या टक्कर चल रही थी इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि बीजेपी 19 तो आम आदमी पार्टी 18 सीटों पर आगे चल रही थी. शुरुआती आधे घंटे के रुझानों में आम आदमी पार्टी के तीन बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी पीछे चल रहे थे. इसके बाद बीजेपी ने भी एक्सिलेटर दबाया और एक घंटे के रुझानों में पार्टी बंपर बहुमत पर पहुंच गई. शुरुआती डेढ़ घंटे के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी, जबकि आप 19 और कांग्रेस को 1 सीट पर लीड थी. आपको बता दें कि अभी यह शुरुआती रुझान हैं. पिक्चर में अभी कई ट्विस्ट आने बाकी हैं।नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित और बीजेपी नेता परवेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं कालकाजी सीट पर दिल्ली की सीएम आतिशी के सामने बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस नेता अलका लांबा चुनावी मैदान में हैं. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी. वहीं, आप ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि वह फिर से सरकार बनाएगी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।