संजय सिंह के घर पर हुई ED के छापे से गुस्साई आप,कहा-1 हजार से ज्यादा हुई रेड,नतीजा निकला शून्य
आम आदमी पार्टी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार की सुबह ईडी ने AAP पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की. आबकारी घोटाला मामले में दायर चार्जशीट में सांसद संजय सिंह का भी नाम था, जिसके तहत ईडी ने यह छापेमारी की है. इस छापेमारी पर आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट भी आया है. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखते हुए पार्टी ने कहा कि 15 महीनों में 1000 से ज्यादा रेड की जा चुकी हैं लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकला.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पिछले एक साल से हम लोग देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर कर रखा है. अभी तक एक भी पैसा इन लोगों को मिला नहीं है. बताते हैं कि हजार से ज्यादा रेड हो चुकी हैं. इतने लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन रिकवरी नहीं हुई है. जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि इन्होंने इतने आरोप लगाए. कभी बोला कि क्लासरूम बनाने में घोटाला हो गया, कभी बोला कि बस खरीद में घोटाला हो गया।
कभी बोले कि सडक, बिजली में घोटाला हो गया. कभी पानी में घोटाला हो गया. इन्होंने इतनी जांच करवा ली. पिछले 1 साल से जांच चल रही है कभी कुछ मिला नहीं. संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला, बाकी चुनाव आ रहे हैं. 2024 के चुनाव में इन लोगों को लगता है कि ये हारने वाले हैं.वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की एक वीडियो ट्वीट करते हुए पार्टी के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि पीएम मोदी चुनाव हारने वाले हैं लेकिन AAP उनसे सवाल पूछती रहेगी. ईडी को न तो संजय सिंह के घर से कुछ मिला और न ही कहीं और से. वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सूत्र कहेंगे कि छापेमारी में बहुत कुछ मिला लेकिन अदालत में कुछ नहीं पेश कर पाएंगे”. पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि संजय सिंह को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी समूह से जुड़े मुद्दे उठाए थे.छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह हमेशा सरकार से अडानी समूह के मुद्दे पर सवाल करते हैं, इसी कारणवश उनके घर पर छापेमारी की गई है. जांच एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा. मंगलवार को कुछ पत्रकारों के वहां पड़े छापों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कल पत्रकारों को निशाना बनाया और आज संजय सिंह के घर पर तलाशी कर रहे हैं।