24 साल बाद कांग्रेस के जालंधर किले पर AAP का कब्जा,सीएम केजरीवाल बोले-काम पर लगी मुहर

 24 साल बाद कांग्रेस के जालंधर किले पर AAP का कब्जा,सीएम केजरीवाल बोले-काम पर लगी मुहर
Sharing Is Caring:

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो गई है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़ी जीत मिली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नतीजों पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये जीत कांग्रेस के गढ़ में मिली है. जनता ने आप सरकार के कामों पर मुहर लगाई है.सुशील कुमार को 34 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आप उम्मीदवार को 3,02,097 वोट मिले.Screenshot 2023 05 13 11 52 54 42 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 वहीं दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी को 2,43,450 वोट मिले. शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर सुक्खी को 1,58,354 वोट मिले.दरअसल बता दें कि जालंधर सीट पर 16,21,800 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिसमें से 8,97,154 ने ही वोट डाले. इस तरह वोटर टर्नआउट 54.70% रहा. जिला प्रशासन ने शहर के कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड स्टेट पटवार स्कूल और स्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस में काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं.bjp aap delhi mcd polls arvind kejriwal feathers 1668404101463 1668404101692 1668404101692वही आपकों बतातें चले कि दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मार लिया है।हालांकि बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बात की है. उन्होंने कहा कि हार और जीत बीजेपी के लिए नया नहीं है. पार्टी वर्कर्स को इन नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post