कांग्रेस को आप ने दी अल्टीमेटम,बोले प्रदेश अध्यक्ष-आज शाम तक घोषित कर देंगे सभी सीटों पर प्रत्याशी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरी तैयारी में हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं गठबंधन पर अभी तक कोई बात नहीं बन सकी है। इस बीच हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरियाणा के आप अध्यक्ष ने कहा है कि अगर गठबंधन पर आज शाम तक कोई न्यूज नहीं मिलती है तो हम प्रदेश की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देंगे।
उन्होंने कहा कि हम आलाकमान की सूचना का इंतजार कर रहे हैं।हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहा हूं। आलाकमान की तरफ से गठबंधन की कोई खबर हमारे पास अभी तक नहीं आई है। आगर आज खबर नहीं आती है तो शाम तक हम अपनी 90 विधानसभाओं पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देंगे। आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ लगी हुई है। हमने पूरी तैयारी कर भी ली है, बस थोड़ा सा इंतजार है,नहीं तो आज जारी कर देंगे।