AAP नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्ठी,कहा-2 से 3 कैदी साथ में रख दो

 AAP नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखी चिट्ठी,कहा-2 से 3 कैदी साथ में रख दो
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आऱोपों का सामना कर रहे हैं. वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच, सत्येंद्र जैन एक खास वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने तिहाड़ जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इन दिनों बेहद अकेलापन महसूस कर रहे हैं, इसलिए उनके सेल में दूसरे एक-दो कैदियों को भेजा जाए.सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी थी.हालांकि आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल में रह रहे है।009cc0f05cc996adc692815174bcc554 originalवही दूसरी तरफ बता दें कि सत्येंद्र जैन के इस चिट्ठी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने लिखा है कि मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है. हालांकि, सत्येंद्र की इस गुजारिश के बाद जेल के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया जाए. satyenfrta jainहालांकि, जैसे ही इस बात की जानकारी तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, उन्होंने तत्काल कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल से वापस भेज दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post