8 साल पुराने वक्फ बोर्ड मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें,ED ने की बड़ी कारवाई

 8 साल पुराने वक्फ बोर्ड मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें,ED ने की बड़ी कारवाई
Sharing Is Caring:

जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ईडी ने दस्तक दी, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ” मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए”. ऑफिसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं”.अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं. अमानतुल्लाह की पत्नी ने कहा, तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? विधायक ने कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं है. अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने कहा, उनकी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है, उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी।

1000383554

अमानतुल्लाह खान ने कहा, इस वक्त सुबह के 7 बजे है और ईडी वाले मेरे घर पर सर्च वारंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने के लिए आए हैं, मेरी सास को कैंसर हैं, अभी चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है, वो भी मेरे घर पर हैं और मैंने इनको लिखा भी था. उन्होंने कहा, हर नोटिस का जवाब मैंने इनको दिया है, सर्च वारंट के नाम पर इनका मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है, हमारे कामों को रोकना है।अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, पिछले 2 साल से लगातार यह लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, फर्जी मुकदमा लगा रहे हैं, आए दिन कोई परेशानी खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे ही नहीं पूरी पार्टी को यह परेशान कर रहे हैं, अभी मुख्यमंत्री जेल में हैं, पूर्व उप मुख्यमंत्री जेल से आए हैं और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और अब मुझे गिरफ्तार करने चाहते हैं. सिर्फ इनका मकसद है हम लोगों को तोड़ना और हमारी पार्टी को तोड़ना।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post